भागलपुर, मई 4 -- सुल्तानगंज। रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज में शनिवार को ईसीजी की सुविधा बहाल कर दी गई। इसका उद्घाटन प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने किया। इसके पूर्व प्रभारी ने एएनएम भारती गुप्ता को प्रशिक्षण देकर उन्हें इसीजी करने के लिए लगाया गया है। बताया गया कि ओपीडी के समय ईसीजी किया जाएगा। शनिवार को पहले दिन तीन मरीजों का ईसीजी किया गया। अस्पताल में इस सविधा के बहाल हो जाने से लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...