छपरा, दिसम्बर 20 -- तरैया, एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल में शनिवार को आयोजित बंध्याकरण ऑपरेशन शिविर के दौरान भारी अव्यवस्थाएं सामने आईं। ठंड के मौसम में ऑपरेशन के बाद वार्ड में भर्ती महिलाओं को न तो बेड पर बिछाने के लिए चादर उपलब्ध कराई गई और न ही ओढ़ने के लिए कंबल मिला। इससे नाराज बंध्याकृत महिलाओं के परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। बताया जाता है कि शिविर में कुल दस महिलाओं का बंध्याकरण ऑपरेशन किया गया था, लेकिन किसी भी महिला को सरकारी स्तर पर कंबल नहीं दिया गया। बंध्याकृत महिलाओं में पूनम देवी, रजमतीया देवी, केसामुनी देवी, गुड़िया देवी, बबिता देवी और सोनिया देवी के बेड पर चादर तक नहीं बिछी थी। मजबूरी में परिजनों को घर से चादर लाकर बेड पर बिछानी पड़ी। परिजनों का कहना था कि ऑपरेशन के बाद महिलाओं को ठंड से बचाने के लिए बुनिय...