लखीसराय, जून 11 -- बड़हिया, एक संवाददाता। संसाधनों की कमी से जूझ रहे रेफरल अस्पताल बड़हिया में मरीजों और उनके परिजनों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। अब अस्पताल परिसर में शीतल पेयजल की सुविधा बहाल कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा वाटर कूलर लगाए गए हैं। जिससे भीषण गर्मी में यहां आने वाले मरीज, उनके परिजन और स्वास्थ्यकर्मियों को काफी सहूलियत मिली है। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष से ही अस्पताल परिसर में स्थित चापाकल खराब पड़ा था। बार बार मरम्मत की कोशिशों के बावजूद वह ठीक से काम नहीं कर रहा था। जिससे पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई थी। मजबूरन मरीजों और उनके परिजनों को आसपास के बाजारों से बोतलबंद पानी खरीदकर लाना पड़ता था। अस्पतालकर्मी भी इस समस्या से जूझते रहे। इस जनहित से जुड़ी समस्या को लेकर हिंदुस्तान अखबार ने कई बार प्रमुखता से खबरें प्र...