छपरा, नवम्बर 15 -- 16 -तरैया रेफरल अस्पताल के वार्ड में मरीज के परिजन पर गिरी छत की परत तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया के जर्जर भवन का छत का छज्जा रविवार को अचानक टूटकर एक महिला मरीज की अटेंडेंट पर गिर गया, जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला मौलानापुर की उमाला देवी हैं, जो अपनी बहू रीना देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन कराने अस्पताल आई थीं। ऑपरेशन के बाद रीना देवी अस्पताल के वार्ड में बेड पर भर्ती थीं और उमाला देवी उनके बगल में खड़ी थीं। इसी दौरान छत का छज्जा अचानक टूटकर उनके ऊपर गिर पड़ा। गनीमत रही कि छज्जा मरीज के ऊपर नहीं गिरा, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। अस्पताल वार्ड की अव्यवस्था भी घटना का प्रमुख कारण मानी जा रही है। बंध्याकरण के बाद महिला मरीजों को अत्यंत कुव्यवस्था में रखा गया था। एक ही बेड पर दो महिलाओं को सुलाया गया ...