छपरा, दिसम्बर 16 -- तरैया, एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल के प्रसूति केंद्र में ठंड के बावजूद प्रसवकृत महिलाओं को कंबल उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। वार्ड में बेड पर चादर भी नहीं है, जिससे महिलाओं को भारी परेशानी हो रही है। पीड़ित महिलाओं सीमा खातून, चांदतारा खातून व ममता देवी ने बताया कि उन्हें घर से लाई चादरों के सहारे रात गुजारनी पड़ी। ठंड के कारण नींद नहीं आ रही थी। परेशानी हुई। सुविधा देने के लिए अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गयी। अस्पताल प्रभारी डॉ. आलोक बिहारी शरण ने कहा कि शीघ्र ही वार्ड में कंबल की व्यवस्था कर दी जाएगी। सिरमी सड़क पुलिया का अधूरा निर्माण, आवागमन बाधित तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के सिरमी गांव में तरैया-उसरी मुख्य सड़क पर पुलिया का निर्माण अधूरा रहने से कई महीनों से आवागमन ठप है। वैकल्पिक डायवर्जन मार...