जहानाबाद, मई 2 -- शेड नहीं रहने पर कड़ी धूप में मरीजों को हो रही थी परेशानी शेड लगने से अस्पताल आए लोगों को मिली राहत खबर का असर , मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित रेफरल अस्पताल के दवा वितरण काउंटर के पास शेड का निर्माण किया गया है। जिससे भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल रही है। रोगियों को हो रही परेशानी को लेकर आपके अपने अखबार हिंदुस्तान में खबर प्रकाशित की गई थी। खबर पर संज्ञान लेते हुए अस्पताल प्रशासन के द्वारा शेड का निर्माण किया गया। पहले रोगियों को खुले में खड़ा होकर दवा के लिए लाइन में लगना पड़ता था। ओपीडी में अधिक भीड़ होने पर कभी-कभी दो-दो घंटे तक रोगियों को लाइन में दवा के लिए इंतजार करना पड़ता था। गर्मी और धूप के कारण कई बार रोगी चक्कर खाकर गिरकर बेहोश भी हो जाते थे। रोगियों को हो रही परेशानी को देखते हुए अस्पताल के द्वारा शे...