छपरा, जुलाई 28 -- तरैया , एक संवाददाता। तरैया रेफरल अस्पताल की जर्जर छत से कमरे के अंदर बारिश का पानी गिरता है जिससे दवाएं भींगकर नष्ट हो रही हैं। दवा भंडार कक्ष में व बरामदे में रखी दवा का कॉर्टन भींगने से दवा खराब हो रही हैं। दवा वितरण केंद्र,ओपीडी कक्ष में बारिश का पानी सीधे अंदर गिरता है। दवा के साथ अस्पताल के कई अभिलेख भी भींगकर खराब हो रहे है। ओपीडी में बारिश का पानी गिरने से मरीजों का उपचार करने में परेशानी होती रहती है। इस सम्बंध में अस्पताल के भंडारपाल आकाश कुमार ने बताया कि अन्य दवाओं के साथ कीमती दवाएं भी भींगकर खराब हो रही हैं । इसुआपुर पुलिस ने बच्चों के बीच चलाया जन जागरूकता अभियान इसुआपुर, एक संवाददाता। सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में इसुआपुर में आवाज दो कार्यक्रम के तहत सोमवार को सरकारी विद्यालयों में भ्रमण, संवे...