बांका, जुलाई 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। करीब तीन दशक से भी पुराने अमरपुर रेफरल अस्पताल का भवन अब पूरी तरह जर्जर हो चुका है तथा कभी भी इसके ध्वस्त हो जाने की संभावना बन गई है। लेकिन अब तक नये भवन निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। जबकि रेफरल अस्पताल के नये भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि रेफरल अस्पताल का भवन मरम्मती के भरोसे चल रहा है। अस्पताल में जगह-जगह पानी जमा हो जाता है तथा वह रिसते हुए नीचे तक आ जाता है। इस वजह से इस भवन का प्लास्टर उखड़ने लगा है। हालांकि समय-समय पर कभी विभाग द्वारा तो कभी जिला परिषद द्वारा इसकी मरम्मती कराई जाती रही है। अस्पताल के इस भवन का उद्घाटन तात्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं स्वास्थ्य मंत्री सुधा श्रीवास्तव ने किया था। चूंकि उस समय अ...