सिद्धार्थ, सितम्बर 6 -- खेसरहा (सिद्धार्थनगर), हिन्दुस्तान संवाद। सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र के देउरी गांव में गुरुवार देर रात जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरोप है जिस युवती से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके परिवार वालों ने रेप में फंसाने की धमकी दी थी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने युवती के परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खेसरहा थाना क्षेत्र के देउरी गांव निवासी 23 वर्षीय सुनील उर्फ सोनू पुत्र तेजू का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जब युवती के परिजनों को हुई तो आरोप है कि उन्होंने गुरुवार को सुनील उर्फ सोनू को भला-बुरा कहा और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने को लेकर धमकी दी। उसके बाद सुनील ने जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर...