मधुबनी, फरवरी 28 -- मधुबनी। रेप के मामले में कोर्ट ने कुदरतुल्लाह को दोषी करार दिया है। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश एसएमएफ बारी की अदालत ने गुरुवार को फैसला सुनाया। विशेष लोक अभियोजक मिश्रीलाल यादव ने बताया कि 14 फरवरी 2023 को झंझारपुर थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि एक युवती बकरी चरा रही थी उसी समय बघार में अकेला पाकर आरोपित ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। उन्होंने बताया कि कुदरतुल्लाह की सजा पर शुक्रवार को सजा पर सुनवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...