किशनगंज, मई 13 -- बहादुरगंज । सोमवार को न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म कांड में वर्षों से फरार आरोपी सरवर आलम के चोर कट्टा कुढैला स्थित आवास पर पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी। थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार के अनुसार बहादुरगंज थाना कांड संख्या 42/2009 के अनुसार आरोपी सरवर आलम पर कोचाधामन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा न्यायालय में आरोपी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के बाद तक आरोपी के फरार रहने की स्थिति में न्यायालय के निर्देश पर इश्तेहार चस्पा करने के बाद विधि अनुसार कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...