नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र में पहचान छिपाकर दोस्ती करने, दुष्कर्म और शादी के बाद धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने का मामला सामने आया है। युवती ने मशहूर यूट्यूबर मनी मिराज उर्फ रमडी मिराज के खिलाफ खोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़िता से वारदात लगभग ढाई साल पहले हुई और अब जान से मारने की धमकी मिलने के बाद युवती ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच कर रही है। पीड़ित युवती के अनुसार लगभग ढाई साल पहले मनी मिराज ने उनसे पहचान छिपाकर दोस्ती की थी। मनी मिराज एक यूट्यूब चैनल चलाता था और वह चैनल में जॉब करती थीं। आरोप है कि एक दिन युवती को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म किया गया। होश में आने पर जब युवती ने इसका विरोध किया तो मनी मिराज ने शादी करने क...