समस्तीपुर, अप्रैल 27 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव से कतिपय लोगों द्वारा एक रेप पीड़िता को अगवा कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़िता की मां ने स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें अभिजीत कुमार चौधरी उर्फ विश्वनाथ चौधरी, बिरजू चौधरी उर्फ राज कुमार चौधरी, इंदू देवी और विक्रम चौधरी को नामजद किया गया है। कहा है कि वह मुर्गा व्यापारी है और अपनी पुत्री के साथ दुकान पर बैठी थी। उसकी पुत्री सामान लाने कुछ दूरी पर गई। जहां से वापस नहीं लौटने पर अपने स्तर से काफी खोजबीन की। कहा है कि इस आशय को लेकर वह आरोपित को बोलने गई तो आरोपितों ने उसके साथ लाठी-डंडा से मारपीट व अभद्र व्यवहार कर जान मारने की धमकी दी। आशंका जताया है कि उसके परिवार के साथ कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है। यह भी कहा है कि पूर्व में उसकी पुत...