संवाददाता, जुलाई 16 -- यूपी के रामपुर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की विधवा महिला ने पुलिस के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीआईजी और एडीजी को शिकायत भेजी है। महिला का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी कुछ दिन पहले दुष्कर्म का शिकार हुई थी। कथित रूप से उसी थाने के एक दरोगा ने वीडियो कॉल कर उससे अश्लील बातें कीं और फिर बाद में व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक मैसेज भी भेजे। पीड़ित लड़की की मां ने डीआईजी और एडीजी से इस मामले की शिकायत कर दी। आरोप है कि इसके बाद एक सिपाही पीड़िता के घर पहुंचा और जबरन लड़की का फोन लेकर वह चैट डिलीट कर दी। महिला ने आरोप लगाया कि जब वह अपनी बेटी के साथ कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी, तो वहां के हल्का दरोगा ने उसकी बेटी का फोन नंबर ले लिया। उसी रात दरोगा के नंबर...