नई दिल्ली, जुलाई 17 -- यूपी के बाराबंकी जिले में असंद्रा क्षेत्र में रेप पीड़िता ने अस्पताल में 16 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद बुधवार की इलाज के दौरान उसकी लखनऊ में मौत हो गई। करीब डेढ़ माह पहले पुलिस चौकी सिद्धौर क्षेत्र के एक गांव में निमंत्रण में जाने की बात कहकर साथी महिला ने विशेष समुदाय युवक से रेप कराया। इसका वीडियो उसके साथ रहे दूसरे युवक ने बनाया। दुष्कर्म का आरोपी युवक सऊदी चला गया। उसके बाद उसका साथी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर संबंध बनाने का प्रयास किया। इससे पीड़ित महिला ने एक जुलाई को कीटनाशक पी लिया। मामले में पुलिस आरोपी महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। असंद्रा कोतवाली से संबंद्ध पुलिस चौकी सिद्धौर क्षेत्र के एक गांव निवासी करीब 35 वर्षीय विवाहिता के पति का कहना है कि वह केरल प्रांत...