बागपत, अप्रैल 25 -- रेप पीड़िता ने सपा जिलाध्यक्ष पर जान से मारने की धमकी देने और भाई को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर न्यायालय के समक्ष बयान बदलवाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने डीएम को शिकायत करते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष के भाई ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया, वहीं, जिलाध्यक्ष और उसकी पत्नी ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद उसने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद सपा जिलाध्यक्ष के भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीड़िता ने डीएम से न्यायालय के समक्ष दोबारा से बयान दर्ज कराने और आरोपी सपा जिलाध्यक्ष और उसकी पत्नी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। शहर के एक मोहल्ले की रहने वाली पीड़िता ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उस...