कौशाम्बी, जून 7 -- दुष्कर्म के आरोपी के पिता की जहर देकर हत्या करने के आरोप में नामजद ग्राम प्रधान के भाई व पीड़िता के पिता को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया। वहीं प्रधान समेत अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम पानीपत में डेरा डाले हुए है। पुलिस ने जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। दुष्कर्म के आरोपी के पिता की मौत के बाद परिजनों ने ग्राम प्रधान, उनके भाई, पिता, रिश्तेदार व पीड़ित बालिका के पिता पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। सैनी इंस्पेक्टर बृजेश करवरिया ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के पिता व प्रधान के भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उनका चालान कर दिया गया। प्रधान समेत अन्य आरो...