मैनपुरी, सितम्बर 13 -- मैनपुरी। बेवर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की रेप के बाद की गई हत्या का मामला शुक्रवार को और गरमा गया। इस मामले में पुलिस ने युवती की मौत होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया और जेल भी भेज दिया है लेकिन युवती के परिजन, ग्रामीण और समाज के लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी के घर बुलडोजर चलाया जाए। घटना में जो लोग सहयोगी हैं उनकी गिरफ्तारी हो। इस मामले में विभिन्न जिलों के लोग कलक्ट्रेट पर जमा हुए और हंगामा किया। लोगों ने एसपी कार्यालय में ताला डालने की धमकी सोशल मीडिया पर पहले ही दी थी, इसलिए कलक्ट्रेट को छावनी बना दिया गया। कश्यप समाज संगठन की ओर से इस घटना को लेकर आवाह्न किया गया था कि 12 सितंबर को समाज के लोग कलक्ट्रेट पर जमा होंगे और एसपी कार्यालय में ताला डालेंगे। इसी के तहत बड़ी संख्या में कलक्ट्रेट पर आना शुरू हुए...