पटना, जून 2 -- मुजफ्फरपुर की रेप पीड़ित की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके विरोध में सोमवार को युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब के नेतृत्व में हल्ला बोल मार्च निकाला। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम से निकले मार्च को राजापुर पुल के पास पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोका। पुलिस के साथ कांग्रेस नेताओं की नोंकझोंक भी हुई। कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन कांग्रेसी नेताओं कार्यकर्ताओं को थाना पर रखा। मार्च में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम भी शामिल थे। कांग्रेस ने बच्ची की मौत के लिए राज्य सरकार और प्रशासन को जमकर कोसा। दलित बेटी को न्याय दो, नीतीश का सुशासन जैसे पोस्टर लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता सड़कों को उतरे। इस बीच उदय भानू चिब ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पटना की सड़कों...