मुख्य संवाददाता, मई 20 -- पटना में दुष्कर्म पीड़िता की निशानदेही पर सोमवार की शाम जक्कनपुर और महिला थाने की पुलिस ने पुरानी बस स्टैंड के समीप स्थित गणेश और मंगलम होटल में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने होटल में काम करने वाली एक युवती को वहां से छुड़ाया। वहीं विग्रहपुर के रहने वाले मंगलम होटल के मालिक रिपु प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के लिए करीब 11 लोगों को पुलिस थाने पर लेकर आई थी। हालांकि पूछताछ और सत्यापन करने के बाद बाकी के लोगों को छोड़ दिया गया। दरअसल, बीते दिनों महिला थाने में एक पीड़िता ने अपनी सास, पति सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर जबरन देह व्यापार के धंधे में धकेलने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी सास उसे अलग-अलग होटलों में ले जाती है। वहां उसे जिस्मफरोशी के धंधे में धकेल दिया जाता है...