लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, संवाददाता। बीबीडी कोतवाली में पिता ने बेटी को अगवा किए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपित ने कुछ वक्त पूर्व युवती से दुराचार किया था। उस वक्त पीड़िता नाबालिग थी। मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा था। जिसने जमानत मिलने के बाद भी पीछा नहीं छोड़ा और युवती का अपहरण कर लिया। देवरिया निवासी युवती लखनऊ में रिश्तेदार के घर रह कर एसएससी की तैयारी कर रही है। पिता के मुताबिक वर्ष 2024 में बेटी के साथ देवरिया निवासी विशाल गौंड ने दुराचार किया था। मुकदमा दर्ज होने पर आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस कार्रवाई के बाद से विशाल का पिता जितेंद्र सुलह का दबाव बना रहे थे। कुछ माह पूर्व विशाल जमानत पर छूट गया। इसके बाद से आरोपी ने दोबारा से रेप पीड़िता का पीछा करना शुरू किया। 23 अप्रैल को विशाल ने युवती का अप...