उन्नाव, अक्टूबर 9 -- मौरावां। क्षेत्र के एक गांव में रहनेवाली रेप पीड़िता और आरोपित परिवार में मारपीट हो गई। घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। गांव निवासी पीड़िता के माता-पिता बुधवार को उन्नाव गए थे। दोपहर में उसका छोटा भाई रेप आरोपित रंजीत के घर में घुस गया। चोरी का आरोप लगाकर उसको रंजीत के परिजन ने फटकार लगाई। इसी बात को लेकर घर से करीब तीन सौ मीटर दूर खड़ंजे पर बुधवार रात दोनों के परिजन में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। युवक की मां ने आरोप लगाया कि विपक्षी युवती के पिता ने ई-रिक्शा से टक्कर मार दी, जिससे पैर में चोट आई। पीड़िता के घर के बाहर तैनात दीवान मनोज कुमार ने बताया कि बीचबचाव करके दोनों पक्ष को अलग किया और घायलों को सीएचसी भेजा। डॉक्टर ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया ...