उरई, दिसम्बर 25 -- उरई। चुर्खी थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब सात माह पहले युवती को अगवा कर रेप करने की घटना को अंजाम देने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और ना ही आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया जिसके चलते कोर्ट ने उनके घरों पर पुलिस द्वारा नोटिस चस्पा करवाया है और एक माह में हाजिर न होने पर उनके घरों की कुर्की की जाएगी। चुर्खी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 21 वर्षीय युवती 7 माह पहले पति के साथ सूरत गुजरात में रह रही थी। उसी समय सिकरी जरहा गांव निवासी गौरव सिंह साथी विशाल सिंह निवासी जैनपुर थाना सिकन्दरा के साथ युवती का अपहरण कर साथ ले गए थे। आरोप है कि युवती को बंद कर दुष्कर्म किया। इस पर पिता ने चुर्खी थाने में दुष्कर्म और अपहरण की शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया था। घटना के बाद स...