हरदोई, सितम्बर 25 -- हरपालपुर। करीब चार माह पूर्व थाना क्षेत्र के एक गांव मे ननिहाल आई युवती का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इससे पहले भी तीन आरोपितों की गिरफ्तार कर चुकी है। हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में करीब चार माह पूर्व एटा जनपद की युवती अपने ननिहाल आई थी, जहां से लापता हो गई थी। युवती के मामा की तहरीर पर मामले की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने घटना का खुलासा कर युवती को बरामद कर लिया था। बुधवार को घटना में शामिल एक अन्य आरोपित राकी पुत्र भूदेव निवासी लोहर्रा थाना सासनी जनपद हाथरस को एक सोने का हार समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्ता...