नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- यूपी के हरदोई में अरवल क्षेत्र के एक गांव में दो सगे भाई अपनी ही बहन के लिए कलंक बन गए। दोनों ने अपनी सगी बहन पर बुरी नजर डाल दी। उससे कई बार रेप किया। सहमी बहन ने माता-पिता को दी तो उन्होंने बेटों को डांट-डपट कर पल्ला झाड़ लिया। इसी बीच युवती की शादी कन्नौज में तय हो गई। मंगेतर से उसकी बात होने लगी तो एक दिन उसने रोते हुए उसे सारी बात बताई। मंगेतर के हौसला देने पर वह पुलिस तक पहुंची, तो दोनों भाई गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। इनमें एक की शादी हो चुकी है जबकि दूसरा अविवाहित है। गांव निवासी बुजुर्ग किसान परिवार पर यह विपदा टूटी है। उसके पांच बेटे और दो बेटियां हैं। 20 वर्षीय सबसे छोटी बेटी ने बीते दिनों महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि दो सगे भाई उसका यौन शोषण कर रहे हैं। इसकी जांच अरवल थाने की पुलिस क...