प्रयागराज, नवम्बर 9 -- मऊआइमा, संवाददाता। समाज में जहां ज्यादातर मामलों में दुष्कर्म पीड़िता को तिरस्कार का सामना करना पड़ता है, वहीं मऊआइमा के एक युवक ने नई मिसाल पेश की। युवती के साथ दुष्कर्म के बाद भी उसका मंगेतर उससे शादी करने को तैयार है। साथ ही उसने रेप के आरोपियों को सख्त सजा दिए जाने की भी मांग की है। मंगेतर की पहल की सोशल मीडिया पर खूब प्रशंसा हो रही है। उधर, पुलिस मुख्य आरोपी को जेल भेजकर दो अन्य आरोपियों की तलाश में जारी है। मऊआइमा के एक विद्यालय में एक नवंबर को रेप की वारदात सामने आई थी। युवती की शादी तय हो चुकी थी। दो नवंबर को उसकी शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही अक्तूबर में मंगेतर के पिता का निधन होने के कारण शादी टल गई। इधर, समीपवर्ती गांव के सूरज मौर्या ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती कर उसे मिलने के बहाने बुलाकर गांव क...