सतारा, अक्टूबर 24 -- महाराष्ट्र के सतारा में खुदकुशी करने वाली और अपनी हथेली पर ही सुसाइड नोट लिखने वाली महिला डॉक्टर पर झूठी मेडिकल रिपोर्ट बनाने का दबाव था। यह दावा उसके चचेरे भाई ने किया है। महिला डॉक्टर ने अपने सुसाइड नोट में सब-इंस्पेक्टर गोपाल बडाने द्वारा कथित तौर पर चार बार बलात्कार किए जाने के आरोप लगाए हैं। महिला डॉक्टर सतारा के फलटण उप-जिला अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर कार्यरत थ और दो साल पहले ही नौकरी में आई थी। NDTV से बातचीत में उसके चचेरे भाई ने दावा किया है कि उसकी 28 साल की डॉक्टर बहन पर अधिकारियों द्वारा फर्जी पोस्टमार्टम या फिटनेस रिपोर्ट तैयार करने का बहुत दबाव था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों के मौजूद नहीं रहने के बावजूग उसे ऐसी फिटनेस रिपोर्ट तैयार करने के लिए मजबूर किया जाता था।डॉक्टर ने बाईं हथेली ...