बांदा, जुलाई 31 -- बांदा। संवाददाता खुद के साथ छेड़छाड़ और रेप की कोशिश से दुखी और फांसी लगा लेने वाली युवती ने बुधवार दम तोड़ दिया। उसे जिला अस्पताल से गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पैलानी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती ने 25 जुलाई शुक्रवार शाम खेत में लगे नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। ग्रामीणों ने देखा तो घरवालों और पुलिस को सूचना देते हुए आनन फानन फंदा काटकर उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया। इलाज के दौरान बुधवार भोर उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने बताया कि 21 जुलाई को वह अपनी ससुराल गया था। 24 जुलाई को डकैती कोर्ट में तारीख के चलते पत्नी कोर्ट गई थी। घर पर दो...