नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- यूपी के फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर पुलिस व मिशन शक्ति टीम ने सोमवार की देर शाम नौ साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को चंद घंटों में ही पुलिस मुठभेड़ में दबोच लिया था। उसके पैर में गोली लगी थी। आरोपी को जिला अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया लेकिन रात को ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर भाग निकला। अब फरार अभियुक्त को दबोचने के लिए पुलिस की कई टीमें शहरभर के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है। अभियुक्त का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। ड्यूटी पर तैनात दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है। रविवार की देर शाम रसूलपुर पुलिस की नौ साल की बालिका से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त से फतेहाबाद रोड पर बरी चौराहा के पास मुठभेड़ हुई थी। पता चलते ही प्रभारी निरीक्षक प...