शाहजहांपुर, दिसम्बर 26 -- मीरानपुर कटरा। उन्नाव रेप प्रकरण के दोषी भाजपा पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की जमानत के विरोध में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष अर्चना बाल्मीकि के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। महिलाओं ने दोषी की जमानत रद्द कराने और पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग की। खुदागंज रोड पर प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा जघन्य महिला अपराध में न्यायालय द्वारा दोषसिद्ध अपराधी को जमानत मिलना सरकार की नीयत और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। सरकार पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाते हुए जिलाध्यक्ष ने दोषी की जमानत रद्द कराने और पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग की। शहर अध्यक्ष सीमा गौतम, जितेन्द्री, पूजा भारती, सोनम, रेखा, शेफाली आदि उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...