बागपत, मई 19 -- अग्रवाल मंडी टटीरी के शोरूम पर काम करने वाली युवती के यौन शोषण के मुकदमे में जेल में बंद आरोपी सतेंद्र यादव ने जिला एवं सत्र न्यायालय में जमानत याचिका दायर कराई, जिस पर आज यानि सोमवार को सुनवाई होगी। सतेंद्र यादव सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव का भाई है। इस मुकदमे में सपा जिलाध्यक्ष में नामजद आरोपी है। शहर की रहने वाली युवती ने मार्च माह में कोतवाली में सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव और उनके भाई सतेंद्र यादव निवासी बालैनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें युवती ने बताया कि वह सतेंद्र यादव के टटीरी स्थित शोरूम पर काम कर ती थी। सतेंद्र यादव ने गाजियाबाद ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई और सतेंद्र यादव से शादी करने के लिए कहा। आरोप लगाया कि सतेंद्र ने सोनू न...