मुरादाबाद, नवम्बर 23 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाली ग्रामीण महिला ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी 19 साल की बेटी को 22 नवंबर की रात्रि 10 बजे जब में घर पर सोई हुई थी, उसी समय बाइक सवार धर्मपुर कलां गांव का नदीम पुत्र मियां जान आ गया और उसकी बेटी को बहला - फुसला कर ले गया। जिसे ले जाते हुए उसकी पत्नी व छोटी बेटी ने देखा,उसकी बेटी वापस आ गई। जिसने अपनी मां को बताया कि नदीम ने उसके साथ जबरन रेप किया। पीड़ित कोतवाली पहुंचा। जहां मामले को लेकर तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज करके तलाश में दबिश भी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...