भोपाल, अक्टूबर 12 -- मध्य प्रदेश के सागर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रेप और एससी/एसटी एक्ट के मामले में एक विचाराधीन कैदी पुलिस हिरासत से भाग निकला और पुलिस आवास की छत पर चढ़ गया। इसके बाद इसने पुलिस से 50 हजार रुपए की मांग भी की। जानकारी के मुताबिक ये पूरा ड्रामा करीब एक घंटे तक चला जिसके बाद पुलिस उसको समझा बुझा कर नीचे उतारने में कामयाब रही और पुलिस ने उसे फिर गिरफ्तार कर लिया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कैदी की पहचान रनजीत घोषी के तौर पर हुई है। उसे राहतगढ़ थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए जेल से सागर जिला कोर्ट लाया गया था। पेशी के बाद, जब उसे वापस जेल ले जाया जा रहा था, तो वह भागने में कामयाब हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा भी किया। कैदी कोर्ट से लगभग आधा किलोमीटर दूर हनुमान मंदिर के पास एक पुल...