अमरोहा, अप्रैल 23 -- रेप के आरोपी फैसल की मौत के बाद पीड़िता शिक्षिका का कोई अता-पता नहीं है। उसका मोबाइल बंद आ रहा है। बिना कोई सूचना दिए गायब होने पर कॉलेज रजिस्टर में भी गैर हाजिरी लग रही है। पुलिस जांच के बीच शिक्षकों ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। दबी जुबान में मंगलवार को भी लोग दोनों के बीच चले प्रेमप्रसंग के साथ विवाद की चर्चा करते दिखे। वहीं, मृतक फैसल के घर के बाहर एहतियातन पुलिस कर्मियों की तैनाती बरकरार रखी गई है। मूलरूप से बरेली निवासी एक महिला की शादी हसनपुर नगर के रहने वाले एक विकलांग शिक्षक के साथ हुई थी। एक हादसे में शिक्षक पति की मौत होने पर मृतक आश्रित के रूप में उनकी नौकरी लग गई थी। महिला की तैनाती नौगावां सादात क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में बतौर विज्ञान शिक्षिका चल रही है। उसी कॉलेज में संविदा पर पढ़ाने वाले क्...