नई दिल्ली, जनवरी 30 -- सीतापुर में रेप के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को गुरुवार दोपहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सांसद अपने लोहारबाग स्थित आवास पर प्रेसवार्ता कर रहे थे। तभी कोतवाली पुलिस ने आकर उनको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस सांसद को लेकर कोर्ट पहुंच गई है। सांसद की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट परिसर में हलचल रही। कोर्ट ने सांसद को जेल भेज दिया है। बताते चलें कि बीती 17 जनवरी को एक महिला की शिकायत पर सांसद पर शहर कोतवाली में रेप करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में सांसद अग्रिम जमानत की कोशिश कर रहे थे। जिले की एमपीएमएलए कोर्ट से जमानत निरस्त होने के बाद उन्होंने हाइकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका डाली थी, जो कि बुधवार को निरस्त कर दी गई है। कोर्ट से सांसद को सरेंडर करने के लिए कहा था। वहीं पीड़िता की अधिवक्ता ने डॉ. पू...