नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्स, फरवरी 15 -- दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर में 27 साल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि 2022 में उसका रेप करने वाल व्यक्ति उसे परेशान कर रहा है। वह उसे केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। महिला ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित महिला ने 11 फरवरी को एक नई शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अंबेडकर नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 78 (पीछा करना) और धारा 351 (आपराधिक धमकी) (2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, महिला एक वर्किंग प्रोफेशनल है और उसका कथित तौर पर 36 वर्षीय व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न किया था, ...