नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- दिल्ली की साकेत कोर्ट ने गुरुवार को एक हाई-प्रोफाइल मामले में कारोबारी ललित मोदी के बड़े भाई समीर मोदी को जमानत दे दी। 55 वर्षीय समीर पर उनकी पूर्व सहकर्मी ने बलात्कार का आरोप लगाया था। यह मामला तब सुर्खियों में आया, जब समीर ने उसी महिला पर 50 करोड़ रुपये की उगाही का आरोप लगाया।कोर्ट का फैसला और जांच का नया मोड़ साकेत कोर्ट के एएसजे दीपक वाट्स ने समीर मोदी को जमानत दी, लेकिन इस मामले में विस्तृत आदेश अभी जारी होना बाकी है। पिछले हफ्ते कोर्ट ने पुलिस को समीर की शिकायत पर जांच करने का निर्देश दिया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि शिकायतकर्ता महिला ने उनसे 50 करोड़ रुपये की मांग की थी। इसके बाद समीर को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी...