नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली पुलिस ने कथित बलात्कार के एक मामले में व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट समीर मोदी की मुश्किल बढ़ा सकती है क्योंकि फिलहाल वह जमानत पर हैं। यह चार्जशीट साकेत जिला अदालत के सामने दाखिल की गई है। पुलिस ने दिल्ली हाई कोर्ट को भी चार्जशीट दाखिल किए जाने की जानकारी दी है। बता दें कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस स्टेशन में बलात्कार और धमकी देने की धाराओं के तहत समीर मोदी के खिलाफ एफआईआर (प्राथमिकी) दर्ज की गई थी। 11 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने जस्टिस संजीव नरूला को बताया कि उन्होंने समीर मोदी के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल कर दी है। अदालत समीर मोदी के एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने 6 नवंबर को पारित एक आदेश में बदलाव की मांग की थी। जस्टिस नरूला ने 11 नवंबर के आदेश में ...