पटना, अगस्त 14 -- नाबालिग लड़की से बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव समेत सभी आरोपियों को पटना हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाई कोर्ट ने पॉक्सो मामले में सभी 6 आरोपियों को बरी कर दिया है। जस्टिस मोहित कुमार शाह की बेंच ने इनकी अपील पर सुनवाई पूरी करते हुए बीते 7 मई को फैसला सुरक्षित रख दिया था। बता दें कि पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव, सुलेखा देवी और राधा देवी को पॉक्सो मामले में निचली अदालत से आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। वहीं, तीन अन्य आरोपियों को 10 साल की जेल हुई थी। आरोपियों की ओर से इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की थी। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले बीजेपी का एक विधायक बढ़ा, मिश्रीलाल यादव की सदस्यता बहाल पटना हाई कोर्ट ने पीड़िता का पक्ष प्रस्तुत...