नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने एक कथित रेप केस में आरोपी टीवी एक्टर आशीष कपूर को गुरुवार को जमानत दे दी। आशीष कपूर को 2 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने पुलिस रिमांड के बाद आशीष कपूर को 6 सितंबर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एएसजे) भूपिंदर सिंह ने 10 सितंबर को आशीष कपूर को एक लाख रुपये के बेल बॉन्ड और इतनी ही राशि के श्योरिटी बॉन्ड के आधार पर जमानत दे दी। जमानत देते समय कोर्ट ने वकील की दलीलों, रिकॉर्ड पर मौजूद सामग्री, सीसीटीवी फुटेज आदि पर विचार किया और इस तथ्य पर भी गौर किया कि जांच के लिए आरोपी की आवश्यकता नहीं है। कोर्ट ने कहा कि पुलिस ने पुलिस ने आरोपी की पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मांगी थी, जिसमें से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी म...