दिल्ली, अगस्त 3 -- दिल्ली में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां रेप केस में जेल में बंद आरोपी बाहर आया और पीड़िता को गोली मार दी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला एक सैलून में हेड मैनेजर के रूप में काम करती है और आरोपियों ने उसके सीने में गोली मारी है। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी अबुजैर सफी समेत उसके साथ अमन सुखला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामला बुधवार का है। बुधवार को काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने महिला पर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि सफी, जिसे पिछले साल महिला द्वारा दर्ज कराए गए रेप केस में जमानत मिली थी। जमानत पर ...