आगरा, मई 31 -- अपहरण एवं दुराचार के मामले में आरोपित संजय सिसौदिया निवासी निबोहरा को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपित द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर करने के आदेश दिए। वादी ने थाना निबोहरा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें संजय सिसौदिया पर अपनी पुत्री के अपहरण एवं दुराचार का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। आरोपित की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार कुशवाह ने तर्क दिए कि घटना की रिपोर्ट 15 दिन बाद थाने में दर्ज कराई गई। पीड़िता के बयानों में भी गंभीर विरोधाभास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...