एटा, मई 2 -- कॉलेज जाने वाली छात्रा से रेप करने की अफवाह पर जलेसर में माहौल गर्म हो गया। दर्जनों की संख्या में पहुंचे हिन्दूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया। पुलिस पर घटना को छिपाने का आरोप लगाया। हंगामा होते देख बाजार भी बंद हो गया। करीब दो घंटे तक प्रदर्शन होता रहा। हंगामा की जानकारी मिलने पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एएसपी राजकुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने पर मामला शांत हो सका। शुक्रवार की शाम को अचानक जलेसर में एक अफवाह फैल गई कि कॉलेज जाने वाले एक छात्रा के साथ समुदाय विशेष के लोगों ने दुष्कर्म कर दिया। छात्रा को गैरेज में बंद कर दिया। पहले तो यह बात आपस में घूमती रही, लेकिन कुछ ही देर में पुलिस को सूचना दे दी गई। पुलिस की टीमों ने जांच शुरू कर दी। सीओ जलेसर ने बताए हुए स्थान पर निरीक्षण किया त...