बदायूं, अप्रैल 15 -- किशोरी ने अपना वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है किशोरी ने आरोप लगाया है कि उसके साथ गांव के ही एक युवक ने दुष्कर्म किया लेकिन पुलिस ने आरोपी पर छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खाना पूर्ति कर ली। आरोप यह भी है कि पुलिस ने किशोरी का मेडिकल भी नहीं कराया। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां के रहने वाले एक व्यक्ति का आरोप है कि उनकी बहन 11 अप्रैल की रात धार्मिक स्थल से कार्यक्रम देखकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान गांव चंद्रभान नाम के व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद पुलिस ने सिर्फ छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर खाना पूर्ति कर दी और पुलिस ने पीडिता का मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया। इसके बाद किशोरी ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ...