एटा, मई 3 -- कॉलेज जाने वाली छात्रा के साथ समुदाय विशेष के लोगों पर रेप करने की अफवाह फैलाने वाले मामले में सात लोगों को नामजद किया गया है। 20 से 25 अज्ञात लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन लोगों ने झूठी अफवाह फैलाकर शांति व्यवस्था को भंग कर तनाव फैलाने की कोशिश की। इससे जलेसर में तनाव पैदा हो गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। जलेसर कोतवाली में तैनात एसआई जयवीर सिंह की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कुशल, गौरव, आकाश गुप्ता, अमन, प्रांशु, लकी और उमेश के अलावा 20-25 अज्ञात लोगों को नामजद किया गया। दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाया है कि पुलिस को सूचना दी गई कि लड़की के साथ रेप किया गया है। इस पर पुलिस की ओर से जांच की गई। जिस लड़की का नाम बताया गया उस लड़की से पुलिस ने पूछताछ की। लड़की ने किसी भी प्रकार की कोई ...