नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- बिहार के दरभंगा में रेप के आरोपी को कोर्ट ने दस साल कैद और पांच लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी ने शादी शुदा महिला के साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने शनिवार को मामले में फैसला सुनाया। आरोप है कि शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर आरोपी ने उसके साथ रेप किया और वीडियो बना लिया। दोषी पूर्वी चंपारण जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर निवासी गजेंद्र पटेल उर्फ अमित कुमार है। दो मामलों में अलग-अलग सजा सुनाई गई है। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से एपीपी ललन कुमार ने बहस किया। लोक अभियोजक अमरेंद्र नारायण झा के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, अभद्र वीडियो वायरल करने तथा मोबाइल से अभद्र बात करने का आरोप लगाते हुए एक अगस्त 2023 को स्थानीय साइबर ...