रांची, अक्टूबर 22 -- झारखंड के पलामू जिले में 14 साल की लड़की के साथ दुष्कर्म और बाद में उसकी हत्या किए जाने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि पुलिस ने इस मामले में 21 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अरुण कुमार के तौर पर हुई है। आरोपी ने लड़की के साथ हैवानियत की फिर उसे मार डाला। आरोपी ने लाश को एक तालाब में फेंक दिया और उसके कपड़े एक कुएं में डाल दिए। मेदिनीनगर सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर मणि भूषण प्रसाद ने बताया कि घटना 16 अक्टूबर को पाटन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई। पीड़िता 16 अक्टूबर को यह कहकर घर से निकली थी कि वह अपने कज़िन के घर सोने जा रही है। लेकिन वह अगले दिन घर नहीं लौटी। इसके बाद परिवार के लोगों ने लड़की की खोजबीन शुरू की। पूछताछ में पता चला कि पीड़िता तो अपने कजिन के घर पहुंची...