कोलकाता, जून 28 -- कोलकाता में लॉ कॉलेज के अंदर गैंगरेप की शिकार पीड़िता ने पुलिस को बयान दिया है। इसमें उसने बताया है कि आरोपियों ने रेप की घटना का वीडियो बनाया। उसे धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को इस घटना के बारे में बताया तो इस वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर देंगे। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक लॉ कॉलेज की प्रथम वर्ष की 24 वर्षीय छात्रा से संस्थान के भीतर एक पूर्व छात्र और दो वरिष्ठ छात्रों ने गैंगरेप किया। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की चिकित्सा जांच के नतीजे उसके सामूहिक बलात्कार के आरोप की पुष्टि करते हैं।मोबाइल फोन जब्तपुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि तीनो आरोपियों ने गैंगरेप का फुटेज अपने मोबाइल में रखा था। इसके बाद उन लोगों ने धमकी दी कि अगर किसी से भी इस घटना के बारे में बा...