बदायूं, सितम्बर 16 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बदायूं के सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित कलक्ट्रेट परिसर में सोमवार दोपहर को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी जितेश नामक युवक ने रेप का झूठा मुकदमा लिखवाने से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर मौके पर मौजूद पुलिस ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहर खाने वाले युवक जितेश का आरोप है कि उसके ऊपर पहले भी झूठा मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। उसने स्थानीय प्रभावशाली व्यक्ति और प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी का नाम लेते हुए कहा कि उनके इशारे पर उस पर झूठे मुकदमे लिखवाए गए। पीड़ित युवक ने बताया कि 10 सितंबर को उसके गांव की ही एक लड़की से रेप का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह लगातार इस मुकदमे को ...