रामपुर, मई 7 -- शाहबाद। उधार की रकम वसूलने आई अमरोहा की महिला से रेप करने का आरोपी परिवार सहित फरार हो गया है। हालांकि पुलिस फिलहाल, महिला के मेडिकल और बयान पर फोकस कर रही है। चूंकि पीड़िता हेड कांस्टेबिल की भाभी है, लिहाजा पुलिस स्टेप-बाई-स्टेप कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को फॉरेंसिक टीम ने आरोपी के घर पहुंचकर साक्ष्य भी जुटाए। अमरोहा के जलालपुर निवासी महिला के अनुसार उसका देवर यूपीपी में हेड कांस्टेबिल है। उसकी वर्तमान तैनाती रामपुर की शाहबाद कोतवाली में है। अप्रैल 2024 में शाहबाद के मोहल्ला जिलेदारान निवासी शाहनवाज पुत्र वाहिद को उसके सिपाही देवर ने सात लाख रुपए बतौर उधार दिए थे। इसमें साढ़े चार लाख रुपए महिला से लिए गए थे। आरोप है कि इसके बाद आरोपी शाहनवाज और भाई वगैरह रकम वापस करने को टालमटोल करते रहे। 10 अप्रैल 2025 को महिला अपनी सा...